घने जंगलों वाले क्षेत्र में गिरा रूसी लड़ाकू विमान
मास्को। फिनलैंड की सीमा के करीब स्थित करेलिया क्षेत्र में एक रूसी Su-30 लड़ाकू विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि यह एक नियमित प्रशिक्षण मिशन था, जिसके दौरान विमान अचानक नियंत्रण खो बैठा और घने जंगलों वाले निर्जन क्षेत्र में गिर गया।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दुर्घटना के समय विमान पर कोई हथियार या गोला-बारूद नहीं था। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि विमान नियमित उड़ान के लिए रवाना हुआ था, लेकिन जल्द ही उसका संपर्क टूट गया और बाद में उसे दुर्घटनाग्रस्त पाया गया।
घटना के बाद करेलिया गणराज्य के गवर्नर आर्टुर परफेनचिकोव ने तत्काल आपातकालीन सेवाओं को संदिग्ध स्थल की ओर रवाना किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, विमान घने जंगलों में गिरने के कारण जमीन पर किसी प्रकार के नुकसान या नागरिक जनहानि की सूचना नहीं है।
आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर मलबा तलाश रही हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। रूस के रक्षा अधिकारियों ने घटना को बेहद गंभीर बताते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।
