
देहरादून NIU ✍️ आइकोनिक एक्सेलेंसी अवॉर्ड्स के तत्वाधान में देहरादून स्थित होटल सैफरॉन लीफ में एक अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे की देश भर सें चुने हुए अलग अलग छेत्रों में कार्यरत व्यक्तियो को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कृत किया गया इस पुरस्कार वितरण के लिए मुंबई से जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने शिरकत की व पुरस्कार वितरण किया।
उत्तराखंड से बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग प्लैनर का अवार्ड श्री अमरजीत सिंह गांधी (रिदम इवेंट्ज़) को चुना गया , इस मौके पर श्री अमरजीत सिंह गांधी ने बताया की इस अवार्ड से जहाँ एक तरफ़ उत्तराखंड देव भूमि में होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग्स को बढ़ावा मिलेगा वही दूसरी और स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के अफ़सर भी बढ़ेगे व उत्तराखंड से पलायन कि समस्या भी दूर होगी