
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी सर्वे चौक पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परमप्रज्ञ जगतगुरु प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।इस मौके पर सद्भावना मसूरी द्वारा आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन भगवान शंकर आश्रम मसूरी के संस्थापक परम प्रज्ञ जगतगुरु प्रोफेसर पुष्पेंद्र कुमार आर्यम को शाल और पुष्प कुछ वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सद्भावना मसूरी के पदाधिकारी ने कहा कि वह हर साल गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मसूरी के विभिन्न विभूतियों को सम्मानित करते हैं और इस बार उन्होंने जगतगुरु को सम्मानित किया है उन्होंने कहा कि जगतगुरु लगातार मसूरी में रहकर समाज सेवा कर निम्न वर्ग के लोगों की मदद भी करते हैं।
वही दूसरी ओर मसूरी पिक्चर पैलेस स्थित तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में मसूरी नगर पालिका की नवनियुक्त अध्यक्ष मीरा सकलानी ने राष्ट्रीय ध्वज फराह कर भारत माता की जय किनारे लगाए। इस मौके पर तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी समिति के पदाधिकारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष मीरा सकलानी और सभासद अमित भट्ट को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया। मीरा सकलानी ने मसूरी की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ मसूरी की जनता में उनको नगरपालिका का अध्यक्ष बनाया है उस विश्वास पर वह खरी उतरेगी और मसूरी का विकास मसूरी की जनता के सुझाव के साथ किया जाएगा।