
दीप मैठाणी ✍️ NIU देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त हुए कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 15वें दिन भी विधानसभा के बाहर जारी रहा, आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा से 228 कर्मचारी बर्खास्त किए जाने के बाद से लगातार विभिन्न तरीकों से धरना प्रदर्शन कर सरकार की ओर अपना ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु सरकार बर्खास्त हुए इन कर्मचारियों की कोई सुध नही ले रही है, ये समस्त कर्मचारी बैक डोर से उत्तराखंड विधानसभा में नियुक्त किए गए थे, किसी को रिश्तेदारी का लाभ मिला तो किसी ने धनबल का इस्तेमाल कर नौकरी पाई थी, जिसके चलते इन बर्खास्त हुए कर्मचारियों को जनता का समर्थन भी नहीं मिल रहा है,

हालांकि कुछ राजनीतिक दल इनका समर्थन जरूर कर रहे हैं परंतु जनसामान्य इनके प्रति असंवेदनशील बना हुआ है, जनसामान्य का मानना है कि बैक डोर से नियुक्ति पाने वालों का यही हश्र होना चाहिए।