
रिपोर्ट: सुनील सोनकर NIU ✍️
मसूरी नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सभासद जसबीर कौर और सभासद गीता कुमाई ने पालिका के तीन कर्मचारियों को आवास आवंटित करने को लेकर किया हंगामा
सभासदों ने कहा कि नई बोर्ड बने 6 महीने हो गए है पर एसडीएम के समय पर बने तीन आवासों को कर्मचारियों को नहीं किया गया आवंटित, तीनों कर्मचारियों के परिवार खस्ता हाल मकानों में रहने को मजबूर है
पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि तीन कर्मचारी नहीं पांच कर्मचारियों को दिए जाने है मकान अभी पालिका के पास तीन मकान तैयार है 2 अन्य मकान तैयार कर पांचों कर्मचारियों को एक साथ आवंटित होंगे मकान। पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि कुछ सभासद कर रहे है राजनीति जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।।