
देहरादून NIU ✍️ खादी और ग्राम उद्योग आयोग की सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी जो की सात दिवसीय है ये प्रदर्शनी बन्नू स्कूल के समीप ग्राउंड पर आयोजित की गई है। PMEGP Exhibition

जिसमें की सनराइज एजुकेशनल एंड कल्चर एंपावरमेंट सोसाइटी से दुर्गा स्वयं सहायता समूह जो की राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक नाबार्ड के द्वारा वित्त पोषित है इस समूह की महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद जो की खादी कुर्ता पजामा, हैंडीक्राफ्ट आइटम घरेलू का समान आचार, पापड़ जुट बैग, मेक्रम बैग और मेज कवर इत्यादि समान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए हैं।

संस्था की अध्यक्ष रिंकी भारद्वाज और संस्था के सहयोगी रेनू और अनीता जी के माध्यम से प्रदर्शनी में स्टॉल लगाया गया है। संस्था के द्वारा समय समय पर स्वरोजगार परक कार्यक्रम एवं सामाजिक उथान हेतु प्रशिक्षण शिवर कार्यक्रम जैसे कि कंप्यूटर, सिलाई, पार्लर, हैंडीक्राफ्ट आइटम, अचार पापड़ इत्यादि के प्रशिक्षण शिविर करवाए जाते हैं जो की देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार इत्यादि स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं तथा इससे हजारों लाभार्थी लाभाविंत होकर रोजगार व स्वरोजगार कर रहें हैं l
