
देहरादून। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ कानून के खिलाफ लगातार शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है वक्फ संशोधन अधिनियम का तमाम मुस्लिम संगठन विरोध कर रहे हैं । इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया था जिसमें सभी से अपील की गई थी कि सभी लोग (30 अप्रैल) बुधवार को रात 9:00 बजे से 15 मिनट तक सभी अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर ब्लैकआउट कर अपना पुरजोर एहतिजाज दर्ज करवायेगे । जिसमें विभिन्न मुस्लिम संगठनों के लोगों के द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई थी कि बुधवार को 9 बजे से15 मिनट के लिए लाइट बंद कर अभियान का समर्थन करें । इसी अपील को लेकर लखीमपुर खीरी जिले की सभी तहसीलों में मुस्लिम समाज के लोगों ने 9:00 से 15 मिनट तक अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर (ब्लैकआउट) कर अपना अपना एहतिजा़ज दर्ज करवाया है ।
इसी क्रम में पलिया तहसील में भी मोहल्ला इकराम नगर ,मों.माहीगिरान सहित विभिन्न मोहल्ले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों दुकानों की लाइट पूरी तरह से 15 मिनट के लिए बंद की और अपना विरोध जताया है । वही बातचीत के दौरान लोगों ने बताया है की हमने एकजुट होकर इन काले संशोधनों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया है । हम चाहते हैं हमारे इस खिलाफत की आवाज ऊपर तक पहुंचे और हमारे वक्फ कानून में किसी तरीके से कोई बदलाव न किया जाए जैसा है वैसा ही रहने दिया जाए और सभी कानून को वापस लिया जाए ।