
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में अमर शहीद, स्वतंत्रता सेनानी और निर्भीक पत्रकार लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मसूरी में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसने जनसेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम पेश किया। शिविर का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एसडीएम मसूरी राहुल आनंद, पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल0ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में आईटीबीपी, वन विभाग, फायर सर्विस, पुलिस, छात्र, व्यापारी, समाजसेवी, और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिसे ज़रूरतमंद मरीजों को भेजा जाएगा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जवानों की सेवा भावना को सलाम करते हुए कहा, ये सिर्फ सीमाओं के रक्षक नहीं, समाज सेवा के भी सच्चे सिपाही हैं।
64 वर्षीय सुनील बक्शी ने पहला रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। 52 वर्षीय सुनील पंवार ने 40वीं बार रक्तदान कर प्रेरणा दी। कराटे कोच सोम कुमार ने अर्मेनिया में देश के लिए मेडल जीतने के बाद शिविर में रक्तदान कर मिसाल कायम की।
भाजपा और मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा, लाला जगत नारायण ने आतंकवाद के खिलाफ कलम को हथियार बनाया, उनकी निर्भीक पत्रकारिता आज भी प्रेरणा है।