सीमान्त घाटी के ग्राम सूकी भलागांव मोटर मार्ग निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ गांव के लोगो के लिए ऐतिहासिक खुशी का दिन, ग्रामीणों को ने सरकार सहित उनकी मांगों को उठाने वाले मीडियाकर्मियों का जताया आभार। News India Update ने पूरी प्राथमिकता के संग इस गांव के ग्रामीणों की मांग को उठाया था जिसका कि अब असर भी हुआ है शासन द्वारा सड़क निर्माण का आदेश जारी कर दिया गया है, साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के संग मिलकर सड़क निमार्ण का विधिवत पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है।?
5 किमी मोटर मार्ग जिस पर कि आज तक ग्रामीणों को पैदल चलकर अपने गांव से आना-जाना करना पड़ता था उसके निर्माण कार्य का आज विधिवत पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह् बूटोला ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद ग्रामीणों को सड़क मार्ग का सौभाग्य प्राप्त हुवा है,
महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि ग्रामीणों का सौभाग्य है कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सका।
पंकज सिंह ,मोहन सिंह , नन्दी देवी ,गैणी देवी ,मंगलू देवी , बलवन्त सिंह ,जय सिंह, अब्बल पँवार , कुंदन सिंह ,नारायण सिंह ,देव सिंह, गोविन्द सिंह ने कहा की यह ऐतिहासिक कार्य ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बूटोला के कार्यकाल में हुआ जो कि एक युवा प्रधान के लिए बहुत बड़ी सफलता है।
