
दीप मैठाणी ✍️NIU राजधानी देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड सम्मान समिति द्वारा प्रथम स्वर्गीय एस. पी. एस. नेगी सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्व एस. पी. एस. नेगी को याद करते हुए उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित व् पुष्प अर्पित करते हुए कि गई, यहां आपको बता दें की ये सम्मान फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति व् सभ्यता के प्रचार प्रसार के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को ससम्मान प्रदान किया जाता है, इस सम्मान समारोह की शुरुवात स्व एस पी एस नेगी द्वारा की गई थी और उनके दुखद निधन से पहले इस कार्यकर्म को हर वर्ष विशाल स्तर पर आयोजित किया जाता था…
इसी क्रम में आयोजित हुए इस स्मृति सम्मान कार्यकर्म में बतौर अतिथि सुनील उनियाल (उद्योगपति, समाजसेवी व अध्यक्ष, उत्तराखंड इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिशन), के. एस. चौहान ( संयुक्त निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, ) राज कुमार राघव व श्रीमती एस.पी.एस. नेगी और उनके परिवारिक सदस्य उपस्थित रहे…
साथ ही कार्यकर्म में समाजिक संगठनों से जुड़े लोग व् एथलीटों से लेकर कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की इस दौरान अभिनेता बलराज द्वारा एस.पी.एस. नेगी के जीवन परिचय के बारे बताया गया और उनके कार्यों को वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रोजेक्टर पर लोगों को दिखाया गया। प्रथम स्वर्गीय एस.पी.एस. नेगी सम्मान २०२२ सुप्रसिद्ध फिल्ममेकर व थियेटर, संस्कृति के संवाहक, निर्माता, निर्देशक और अभिव्यक्ति कार्यशाला साथ ही हिमाद्री फिल्म प्रोडक्शन के संस्थापक मनोज चंदोला को दिया गया।
इसी क्रम में वर्ष 2022 में प्रदर्शित हुई उत्तराखंडी फिल्मों के निर्माताओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अशोक चौहान को फिल्म खैरी का दिन, ममता रावत को फिल्म थोकदार, गोपाल सिंह थापा को फिल्म बिदे, फराज सेरे को फिल्म माटी की पहचान, राकेश गौड़ को फिल्म मेरु गौ और विशिष्ट श्रेणी में देबू रावत को फिल्म कन्यादान के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उत्तराखंड सम्मान समिति के पदाधिकारी ए.सी. जुल्का, अभय उनियाल, चन्दर कैंतुरा, जी. एस. थापा, चंद्र मोहन अग्रवाल, रमेश नौडियाल, भूपेदर पंत, राम आहूजा, प्रदीप यादव, बलराज नेगी, पंकज पांडेय, आदिनाथ मिश्रा, गीता कांडपाल, सुरेश भट्ट सहित अनेक उत्तराखंडी फिल्म जगत से जुड़े निर्माता, निर्देशक व कलाकार उपस्थित रहे।