
सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, शुभमन गिल को उपकप्तानी
नई दिल्ली। एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। चयनकर्ताओं ने इस बार सूर्यकुमार यादव को कप्तान और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। लंबे समय बाद शुभमन की टी20 टीम में वापसी हुई है, जबकि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टूर्नामेंट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।
टीम की घोषणा में कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले। रिंकू सिंह एक बार फिर टीम में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं, वहीं श्रेयस अय्यर को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है। इस स्क्वॉड में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज और चार ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को जगह मिली है। तेज गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा होंगे, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे।
गौरतलब है कि अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है और उससे पहले भारत को लगभग 20 टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में एशिया कप टीम को लेकर यह चयन आने वाले विश्व कप की तैयारियों की दिशा भी तय करेगा।
भारतीय टीम (एशिया कप 2025):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।