
नई दिल्ली। भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। चीन के नानजिंग में आयोजित आर्चरी विश्व कप फाइनल 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही वे विश्व कप फाइनल में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई हैं।
ज्योति ने ब्रिटेन की विश्व नंबर-2 तीरंदाज एला गिब्सन को 150-145 से हराया। खास बात यह रही कि ज्योति ने अपने सभी 15 तीर बिल्कुल सटीक (परफेक्ट 10) लगाए, जो उनके आत्मविश्वास और अनुभव का प्रमाण है।
क्वार्टरफाइनल सेमीफाइनल तक रोमांचक सफर
ज्योति ने प्रतियोगिता की शुरुआत शानदार अंदाज में की। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने अमेरिका की एलेक्सिस रूइज को 143-140 से मात दी। हालांकि सेमीफाइनल में उनका सामना मेक्सिको की विश्व नंबर-1 एंड्रिया बेसेरा से हुआ, जहां उन्हें 143-145 से करीबी हार झेलनी पड़ी।
ज्योति ने कहा—
“तीसरे राउंड के बाद मैं एक अंक से आगे थी, लेकिन चौथे और पांचवें राउंड में एंड्रिया ने शानदार प्रदर्शन किया। फिर भी मैं अपनी शूटिंग से संतुष्ट हूं।”
कांस्य मुकाबले में दिखाया दमखम
सेमीफाइनल की हार के बाद ज्योति ने गजब की वापसी की। कांस्य पदक मुकाबले में उन्होंने एला गिब्सन के खिलाफ शुरुआत से बढ़त बनाए रखी और पांचों एंड में लगातार परफेक्ट 10 शूट किए।
जीत के बाद ज्योति ने कहा—
“यह मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार पल है। मैंने पहले दो विश्व कप फाइनल में अनुभव लिया था, लेकिन इस बार मेहनत रंग लाई।”
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
महिला कंपाउंड वर्ग में मधुरा धमांगांवकर को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पुरुष कंपाउंड में ऋषभ यादव आज दक्षिण कोरिया के किम जोंघो से भिड़ेंगे। रिकर्व श्रेणी में इस बार कोई भारतीय खिलाड़ी क्वालीफाई नहीं कर पाया।