
मसूरी, सुनील सोनकर NIU ✍️ मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक मसूरी नगर पालिका के सभागार में आयोजित की गई बोर्ड बैठक में मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यो को लेकर कुल 99 प्रस्ताव आये जिसमें से 91 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए जबकि 8 प्रस्ताव को निरस्त कर दिया वही 2023 के वित्तीय बजत भी सर्वसम्मति से पास किया गया। बोर्ड बैठक मसूरी देहरादून मार्ग कोलूखेत पर लगाए जाने वाले फास्ट टैग लगाये जाने को लेकर सभी सभासदों के भारी विरोध के बाद निरस्त कर दिया गया। दूसरी ओर मसूरी नगर पालिका द्वारा मासोनिक लाज पार्किंग के दूसरे चरण के काम के लिए दो करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है बता दे कि मासोनिक लॉज पार्किंग का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे में पालिका द्वारा मासोनिक लाज पार्किग की जगह आवास का निर्माण कर दिया गया था जिसमें जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा पालिका द्वारा बनाए जा रहे आवास के आवंटन पर रोक लगा दी गई थी। नगर पालिका नगर पालिका द्वारा करीब 50 लाख की लागत से जार्ज एवरेस्ट जाने वाले मार्ग का निर्माण कराया गया जिस पर पालिका द्वारा पार्किंग का प्रस्ताव रखा गया था जिसका पर्यटन विभाग द्वारा विरोध किया गया पर्यटन विभाग ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में ही जार्ज एवरेस्ट पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है ऐसे में सड़क किनारे पार्किंग संभव नहीं है जिसके बाद सडक किनारे पार्किग के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया। बोर्ड बैठक में मसूरी की सड़कें नाले खाले और अन्य निर्माण के लिए करोड़ों रुपए का प्रस्ताव पास किया गया इस मौके पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी नगर पालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे निर्माण पर कार्रवाई किए जाने पर सभासदों द्वारा हंगामा किया गया उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बेवजह का अड़ंगा लगा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जिस पर पालिका सदन में निंदा प्रस्ताव पास किया गया। मसूरी नगर पालिका में बोर्ड बैठक में शिफन कोर्ट के 84 बेघर परिवारों को आवास बनाए जाने को लेकर आईडीएच मसूरी में 2100 वर्ग मीटर भूमि हंस फाउंडेशन को आवास बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव को पास कर दिया गया है हंस फाउंडेशन द्वारा आवास बनाकर नगरपालिका मसूरी को सौंपा जाएगा जिसके बाद पालिका द्वारा उक्त आवासों को षिफन कोर्ट के प्रभावित लोगों को आवंटित किया जाएगा। भूमि हस्तांतरण शहरी विकास विभाग की स्वीकृति के बाद हंस फाउंडेशन को उपलब्ध कराई जाएगी।

पालिका द्वारा मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कराया जा रहा है परंतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण नियमों का हवाला देते हुए अड़ंगा लगा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और मसूरी को विकास कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मसूरी के विकास कार्यों को लेकर काम किया जा रहा है जिससे कि आने वाले पर्यटन सीजन में लोगों को दिक्कत ना हो।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी द्वारा बताया गया कि मसूरी नगर पालिका की बोर्ड बैठक में 99 प्रस्ताव लाए गए थे जिसमें से 8 प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है मसूरी मासोनिक लॉज पार्किंग के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के लिए दो करोड रुपए स्वीकृत किया गया है उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा मासोनिक लॉज पार्किंग पर बनाए गए आवासों पर रोक लगाई गई थी वही मासोनिक लाज पार्किंग पर बनी दुकानें प्रभावितों द्वारा खोली गई । नगर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार की दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है।
सभासद जसवीर कौर ने कहा कि शासन के निर्देश के बाद मसूरी देहरादून कोलूखेत बैरियर पर फास्ट टैग लगाए जाने के लिए कहा गया था परंतु इसका नुकसान सीधा जनता को होगा। उन्होंने कहा कि फास्ट टैग लगाये जाने के बाद मसूरी आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिसका सभी सभासदों ने विरोध किया है और इस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया है। उन्होने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा कई जगह विकास के नाम पर फिजूल के पैसे लगाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हाल में पालिका प्रषासन द्वारा 3 करोड़ की लागत से मसूरी झूलाघर के साथ माल रोड के सौंदर्यीकरण का काम कराया गया था परंतु मालरोड के मसूरी देहरादून विकास प्रधिकरण द्वारा मालरोड के पुन निर्माण और सौदर्यकरण को लेकर एक बार फिर कार्य कर लीपापोती की जा रही है जिससे जनता की गाढ़ी कमाई को ठिकाने लगाए जा सके। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि एक ही काम को कई विभाग कागजों में दिखा कर बजट पास कर रहे है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये।
मसूरी नगर पालिका की बोर्ड बैठक से शुरू होते ही सभासद गीता कुमाई ने बोर्ड बैठक के एजेंडे को बदलने जाने पर जमकर हंगामा किया उन्होंने कहा कि नियम अनुसार अगर पूर्व में बोर्ड बैठक किसी कारण से स्थगित की जाती है तो उसके बाद दोबारा बोर्ड बैठक में एजेंडे में संशोधन नहीं किया जाता है परंतु आज की बोर्ड बैठक में एजेंडे में कई प्रस्तावों को जोड़ा गया है जो नियम अनुसार गलत है उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से करेंगे। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को नियमों का हवाला देते हुए बोर्ड बैठक को स्थगित करने की मांग की या पुराने एजेंडे के तहत चलाने का आग्रह किया गया वह नए एजेंडे के तहत बोर्ड बैठक को स्थगित करने की मांग की गई परंतु अधिशासी अधिकारी ने नियम का हवाला देते हुए बोर्ड बैठक को सभासद गीता कुमाई के विरोध के बाद बोर्ड बैठक को शुरू कर दिया।