
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी। राहुल गांधी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाते हुए उन्हें नरेन्द्र… सरेंडर कहकर संबोधित किया, जिससे भारतीय जनता पार्टी में तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। कांग्रेस नेता ने यह टिप्पणी पाकिस्तान के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए संघर्षविराम पर की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी अमेरिकी दबाव में आकर सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए मजबूर हुए। वही राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये की गई टिप्पणी के बाद मसूरी में भाजपा कार्यकर्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल के नेतृत्व में पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर राहुल गांधी के पुतले को आग के हवाले किया। और राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी अपमानजनक है इस तरह के बयान राहुल गांधी की परिपक्वता और नेता प्रतिपक्ष कैसे गंभीर पद की गरिमा पर सवाल उठता है उन्होंने राहुल गांधी के बयान को राष्ट्रीय विरोधी करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी का यह बयान उनकी हताशा और भारत की सैन्य शक्ति को कमजोर करने की कोशिश को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान नहीं बल्कि भारत की सेना का अपमान है जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हुए देश के खिलाफ बयान बाजी करते हैं उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पूरी तरीके से हताशा पर है और इसी का नतीजा है कि राहुल गांधी बौखलाहट में आकर गलत बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने राहुल गांधी सें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई बयान बाजी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के साथ लोकसभा से अपने पद से इस्तीफे की मांग की है।