
रिपोर्ट: सुनील सोनकर
मसूरी में देर रात को एक टैंकर अनियंत्रित हो गया जिसकी चपेट में आने से एक कार और एक मोटर बाइक आ गई जो बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बाइक सवार चोटिल हो गया जिसको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि देर शाम को पानी से भरा एक टैंकर अभिनंदन होटल में पानी डालने के लिए जा रहा था कि अचानक से चढ़ाई में उसके ब्रेक फेल हो गए और वह पीछे की ओर चल पड़ा जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी टैक्सी चार और एक मोटर बाइक आ गई जिससे वह बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई । घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसमें से लोगों ने बताया कि टैंकर चालक नशे की हालत में टैंकर चलाता है जिसके द्वारा पहले भी कई एक्सीडेंट किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि मसूरी पुलिस को इसको लेकर कड़ी कारवाही करनी चाहिए नहीं तो किसी दिन इस बड़ा हादसा हो जाएगा।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पर छूट गई ।पुलिस ने बताया कि टैंकर के ब्रेक नहीं लगने के कारण टैंकर चढ़ाई से पीछे की ओर खिसक गया और पीछे खड़ी टैक्सी और मोटर बाइक चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई ।उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।