
दीप मैठाणी NIU देहरादून ✍️ जाखन स्थित विवेक विहार भारी बारिश के ढही दीवार बताया गया है कि बरसाती नाले पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा किये गया अतिक्रमण की दीवार ढेह कर बस्ती के निवासी किशन थापा व् मोहम्मद आजिम के मकान को तोड़ते हुए अंदर आ घुसी, जिससे अंदर सो रहे इन मजदूरों का परिवार बाल बाल बचा,


जानकारी के अनुसार पूर्व मे इस ज़मीन पर नगर निगम का बोर्ड लगा था परन्तु प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बोर्ड गायब कर नाले मे पुस्ता लगाकर बहुमंजिला इमारत का निर्माण अवैध रूप से करा दिया गया, जिसके चलते अब स्थानीय लोगों की रातों की नींद और जान माल का खतरा लगातार बना हुआ है। गनीमत रही की देर रात ढही इस दीवार के चलते कोई जनहानि नहीं हुई परंतु दो गरीब परिवारों के आशियाने इस बरसात में जरूर उजड़ गए है।