
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में मगंलवार सुबह भारी बारिश ने तबाही मचा दी। मसूरी नगर पालिका परिशद के वार्ड संख्या 12 स्थित होटल वाइल्ड फ्लावर के समीप दलबीर सिंह गुसाईं की वर्षों पुरानी दुकान अचानक भरभराकर गिर पड़ी। साथ ही दुकान के लगे होटल को भी खतरे की जद में आ गया हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पूरी रात से रुक-रुक कर हो रही मूसलधार बारिश ने जमीन को कमजोर कर दिया था। सुबह जैसे ही लोग नींद से जागे, तभी एक ज़ोरदार आवाज़ ने पूरे इलाके को दहला दिया। देखा गया कि श्र दलबीर सिंह की दुकान मलबे में तब्दील हो चुकी थी। इस हादसे में जहां दुकान को पूरी तरह नुकसान पहुँचा है, वहीं बगल में स्थित होटल को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। दुकान के गिरने से वहां रखे सारे सामान, फर्नीचर और निर्माण सामग्री बर्बाद हो गई है, जिससे गुसाईं को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। हालांकि, गनीमत यह रही कि घटना के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि टल गई।
घटना की सूचना मिलते नायब तहसीलदार कमल राठौर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मलबे का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल की स्थिति की समीक्षा की और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र संभावित भू-स्खलन की चपेट में आ सकता है। उन्होने कहा कि पीडित व्यक्ति को आपदा के नियमों के तहत मदद की जायेगी।