
श्रद्धांजलि सभा, जीवन परिचय पर चर्चा और बाइक रैली से गूंजा शहर
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मसूरी कांग्रेस कमेटी द्वारा भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरा शहर ‘राजीव गांधी अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मसूरी स्थित कांग्रेस भवन में हुई, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर वक्ताओं ने राजीव गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व, तकनीकी क्रांति, पंचायती राज और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उनके अभूतपूर्व योगदान को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे राजीव गांधी के बताए मार्ग विकास, एकता और आधुनिक भारत पर चलकर समाज और देश की सेवा करेंगे। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात, मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में एक जोशीली बाइक रैली का आयोजन किया गया, जो मलिंगार चौक से शुरू होकर गांधी चौक तक निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली के दौरान “राजीव गांधी अमर रहें” और “युवाओं के नेता को सलाम” जैसे नारे गूंजते रहे, जिससे पूरे मसूरी का माहौल देशभक्ति और राजनीतिक चेतना से भर गया।
जसबीर कौर ने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने शिक्षा, विज्ञान और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक पहल की थी। उन्होने कहा कि राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत की नींव रखी। कंप्यूटर और टेलीकॉम क्रांति से लेकर युवाओं के लिए नए अवसरों तक, उनका हर कदम भविष्य की ओर था।