
उत्तम सिंह मन्द्रवाल
ऋषिकेश : लालतप्पड़ औद्योगिक क्षेत्र में लगातार श्रमिकों के शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए जिम्मेदार श्रम विभाग कोई ठोस कार्रवाई करने को तैयार नहीं दिख रहा है।
हाल ही में विवादों में रही यूरेका कंपनी में श्रमिकों के साथ हुए शोषण के मामले में भी विभाग ने कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की थी। अब शुक्रवार को एस.एस. फुटवियर कंपनी के श्रमिकों ने भी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी में बोनस की कटौती, कैटीन में गंदगी, तथा केवल एक मिनट की देरी पर वेतन कटौती जैसी मनमानी की जा रही है। इन मुद्दों को लेकर आज सुबह श्रमिकों ने कंपनी गेट के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया।
सूचना मिलते ही मीडिया के पहुंचने पर कंपनी प्रबंधन मौके पर पहुंचा और श्रमिकों को शांत कराने तथा मामला सुलझाने के प्रयास करने लगा।
स्थानीय श्रमिकों का कहना है कि यदि विभाग और प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन को और व्यापक करेंगे।