
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
हरेला पर्व के मौके पर मसूरी के हिमसुरभि संग्रहालय में एक खास पहल की गई। यहां एल्डरबेरी फार्म की शुरुआत की गई, जहाँ 100 से ज्यादा एल्डरबेरी के पौधे लगाए गए। यह आयोजन पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्थानीय खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। मुख्य अतिथि सभासद सचिन गुहेर और अन्य विशेष अतिथियों ने पौधारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह पूरा आयोजन कीन संस्था को समर्पित रहा, जिनकी मेहनत और सोच से यह फार्म शुरू हो पाया। इस मौके पर विनबर्ग एलन स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। उन्होंने पौधों के बारे में सीखा और पर्यावरण को लेकर अपनी जिज्ञासाएँ जाहिर कीं। डॉ. ज्योति मारवाह, जो पिछले पांच वर्षों से एल्डरबेरी पर शोध कर रही हैं, इस फार्म की प्रेरणा रही हैं। उनका कहना है कि मसूरी में एल्डरबेरी की खेती से न केवल स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद बनेंगे, बल्कि यह क्षेत्र की पहचान भी बन सकता है। कार्यक्रम के अंत में हर्बल गार्डन की सैर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।