
दिनांक 06 सितंबर 2022 को कोतवाली पटेलनगर में वादी लक्ष्मण निवासी ललपुल पटेलनगर देहरादून के द्वारा अपनी स्कूटी संख्या UK0BH 5268 को दिनांक 6/12/22 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेना की लिखित तहरीर दी गयी। प्राप्त लिखित तहरीरो के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा अपराध संख्या-761/22 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
उपरोक्त घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर के द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्कूटी की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 07 /12/2022 को एक स्कूटी सहित मंडी के पास से पकडा़ गया
नाम पता अभियुक्त
1-जतिन पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र गौड निवासी गांधी ग्राम थाना बसंत बिहार देहरादून उम्र 23 वर्ष