
दिनांक 8 अगस्त 2023 को सीनियर सिटीजन काॅम्पलेक्स मसूरी रोड में नारी शक्ति जागरण समिति देहरादून द्वारा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान को अध्यात्म प्रेरणा हेतु आमंत्रित किया।
जिसमें काफी सीनियर सिटीजन ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया और सत्संग विचारों हिरदस्त्य किया, वहीं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की प्रचारक सुभाष भारती ने अपने विचारों में मानवता की महत्त्व बनाते हुए भगवान शिव पात्रवती के असली रिश्ते को समझाया।

नारी शक्ति जागरण समिति लगभग 20 वर्षों से समाज के हित के लिए कार्य कर रही है वहीं इस कार्यक्रम में आए हुए सभी सीनियर सिटीजन ने खुशी जताई और कहा कि यह कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें। सभी लोगों में सत्संग को लेकर काफी उत्साह नजर आया।
कुछ सीनियर सिटिजन ने कहा कि आज कुछ ऐसे विचार सुनने को मिले जिनके बारे में हमें आज तक मालूम नहीं था।वहीं काफी लोग सत्संग के कार्यक्रम से काफी लोग प्रेरित हुए।

नारी शक्ति जागरण समिति द्वारा दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की अखंड ज्ञान मासिक पत्रिका भी वहां पर सभी को प्रसाद के साथ- साथ वितरित की।
संस्थान की अध्यक्ष राजकुमारी निर्मोही ने कहा की दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा यह कार्यक्रम जन हित के लिए रखा गया, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को ईश्वर के सद विचार प्राप्त हो सकें।
समाज के हालात देख कर लगता है की समाज को ब्रह्म ज्ञान की आवश्यकता है।