
ऋषिकेश : चकजोगीवाला क्षेत्र की कच्ची सड़क इन दिनों एक नामी कंपनी के मशरूम फार्म के ओवरलोड वाहनों से फैली गंदगी के कारण बदहाल हो चुकी है। सड़क पर गिरी गंदगी से जहां बदबू फैल रही है, वहीं स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर गंदगी जमा होने से आए दिन दुर्गंध बनी रहती है, जिससे राहगीरों को गुजरना मुश्किल हो जाता है। वहीं इस गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा भी मंडराने लगा है।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फैक्ट्री का ओवरलोड वाहन सड़क पर गंदगी गिराता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।