
राजधानी देहरादून के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में भगवा रक्षा दल के नाम पर कुछ लोगों ने मचाया उत्पात, स्कूल पर लगाया क्रिसमस के नाम पर बच्चों से उगाही का आरोप वहीं कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल ने समस्त आरोपों का किया खंडन, स्कूल प्रशासन ने कहा कि किसी भी बच्चे से जबरन या अनिवार्य रूप से वसूली नहीं की जा रही है बल्कि “शेयरिंग फॉर केयरिंग” के नाम से क्रिसमस के पवित्र त्यौहार पर गरीब व जरूरतमंद बच्चों को मिठाई, कपड़े इत्यादि वितरित करने के लिए स्कूल ने इस कार्यक्रम का आयोजन जरूर किया है परंतु किसी भी बच्चे के लिए अनिवार्य रूप से इसे लागू नहीं किया, साथ ही कहा की क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो मानवता के भाव को पैदा करता है ऐसे में शेयरिंग फॉर केयरिंग को बढ़ावा देने के लिए बच्चों में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल की तरफ से जागरूकता बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
परंतु इस कार्यकर्म की भनक लगते ही आज भगवा रक्षा दल के कुछ लोग स्कूल के गेट पर खड़े हो गए और स्कूल पर धर्मांतरण के आरोप लगाने लगे।
वही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी भगवा रक्षा दल के इन आरोपों को निराधार बताया अभिवावकों ने कहा स्कूल के द्वारा इस प्रकार का कोई भी सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।