दीप मैठाणी NIU ✍️ देहरादून, उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी पर महिला पत्रकार से अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। सोशल मीडिया पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय कुमार नौडियाल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।एक वायरल पोस्ट में नौडियाल पर महिलाओं के प्रति अनुचित व्यवहार का आरोप लगाते हुए तीखी भाषा में विरोध दर्ज किया गया है।
पोस्ट में कहा गया कि, “सरकारी तनख्वाह खा-खा कर सांड बन चुके तुम जैसे लोग अब पत्रकारों पर हाथ उठाओगे, वो भी महिला पत्रकार पर?” इस टिप्पणी में पत्रकार बिरादरी ने नाराजगी व्यक्त की है और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले को लेकर अब शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से भी हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। विरोध करने वालों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय को भी मामले की जानकारी भेजी गई है।
यहां बता दें कि लंबे समय से डीएलएड प्रशिक्षित नियुक्ति को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन कर रहे थे। जिसकी कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों संग बोखालाए प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल ने ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की महिला संपादक एवं पत्रकार सीमा रावत पर हाथ उठा दिया
पत्रकार संगठनों ने कहा है कि महिला पत्रकारों पर किसी भी तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए। उधर, शिक्षा विभाग की ओर से अब तक इस पूरे प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।





