
उत्तरकाशी। खबर उत्तरकाशी से है जहां नगर पालिका चिन्यालीसौड़ चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने बीजेपी के जीतलाल को 490 मतों से हराया । रोमांचक मुकाबले में भाजपा पृष्ठभूमि के प्रत्याशी मनोज कोहली ने अपनी ही बीजेपी के जीतलाल को 490 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी दर्शन लाल तीसरे स्थान पर रहे।
मतगणना का कार्य कड़ी सुरक्षा में सुबह आठ बजे शुरू हुआ। नगर पालिका चुनाव में यहां अध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 6386 मतदाताओं में से 4286 ने मतदान किया था। जिसमें 13 नोटा,50 रदद हुए ।शुरु में वार्ड 1 व 2 में बीजेपी आगे रही। जबकि 3, 4, 5, 6, व 7 में निर्दलीय ने भाजपा के प्रत्याशी को लीड देने शुरू कर दी थी। कांग्रेस प्रत्याशी किसी भी वार्ड में निर्दलीय की लीड नहीं दे पाए।
जीत के बाद निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कोहली ने तहसील चिन्यालीसौड़ से होते हुए चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार पीपल मंडी नागनी थाना धनपुर बड़ी थी धरासू होते हुए एक विशाल जुलूस निकाला जिसमें लोग पड़े उत्साह के साथ भाखड़ा करते हुए वह गढ़वाली कुमाऊनी हिमाचली जौनसारी जौनपुरी गीत गाते हुए जुलूस में शामिल हुए जुलूस में महिलाएं युवा और वृद्ध सभी लोग शामिल हुए।