
65 से अधिक लोगों का हुआ सफल हेली रेस्क्यू, प्रभावितों ने जताया सरकार का आभार
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रातः काल से अब तक 65 से अधिक लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित रूप से धराली से मातली और उत्तरकाशी लाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्यों के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हर नागरिक को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में रहने वाले लोगों तक आवश्यक सामग्री, दवाइयां और अन्य सहायता प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाई जाए। उन्होंने बताया कि हवाई सेवा के माध्यम से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, और बंद सड़कों को युद्धस्तर पर खोलने का कार्य भी लगातार जारी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह सतर्क है और राहत कार्यों की निगरानी स्वयं कर रही है।