
देहरादून NIU ✍️चार धाम यात्रा में दिखाई दे रहा श्रद्धालुओं का उत्साह, बढ़ चढ़कर देश-विदेश से श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं, इसी क्रम में चार धाम यात्रा के लिए पहुंचे देश के नामी उद्योगपति जितेंद्र शर्मा और संजय शर्मा भी इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे हुए है।

आज ही उन्होंने गंगोत्री धाम के दर्शन किए विगत दिवस पूर्व ही उन्होंने पवित्र यमनोत्री धाम के दर्शन किए थे अब उनका अगला पड़ाव बद्रीनाथ धाम होगा उसके पश्चात वे केदारनाथ धाम पहुंचकर महादेव के दर्शन कर अपनी यात्रा का समापन करेंगे NIU संपादक दीप मैठाणी से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा का प्रबंधन बेहद सहज और सुलभ किया गया है।

उन्होंने चारधाम यात्रा के इस प्रबंधन हेतु सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया उन्होंने कहा कि वे पूर्व में भी चारधाम यात्रा कर चुके हैं लेकिन अब व्यवस्थाओं में जो इजाफा हुआ है वह काबिले तारीफ है, यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी बेहद शानदार इंतजाम किए गए है, साथ ही उन्होंने परमहंस कंपनी द्वारा हेली सेवा के प्रबंधन हेतु की जा रही मुस्तैदी हेतु भी परमहंस का आभार जताया।