
दीप मैठाणी NIU गैरसैंण/भराड़ीसैंण
दूसरे विधानसभा सत्र में पास हुए कई अहम बिल, धामी सरकार ने गैरसैंण में आयोजित किए अपने प्रथम सत्र में कईयों को किया खुश, पढ़िए किन किन फैसलों पर लगी मोहर 👇
राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण।
विधायक निधि को बढाकर 5 करोड़ कर दिया गया है, जीएसटी के चलते हो रही कौटती पर लिया गया था निर्णय जिसे किया गया कैबिनेट में पास।
राज्य की नई सौर ऊर्जा नीति को भी मंजूरी दी है।
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के प्रस्ताव पर लगी मुहर, लक्सर से भूर्णी कुँआखेड़ा से सोलानी तक बनने वाले बाय पास को मिली स्वीकृती, 80 लाख का है बजट ।
महिला मंगल दलों को दी जाने वाली राशि 25 लाख से बढाकर 40 लाख की गई।
मंदिरो के सौन्दर्यकरण के लिए सालाना 25 लाख मिलते थे अब 50 लाख मिलेंगे।
बाकी डिटेल थोड़ी देर में….