
कानपुर। “कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने कानून के रखवाले को ही अपना शिकार बना लिया! गौतम विहार इलाके में मामूली विवाद के बाद अधिवक्ता राजेश सिंह की बैसाखी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर का घेराव किया, जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”