
हाथरस। हाथरस में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ न जाने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया। बुलंदशहर के गांव चरोरा निवासी राहुल पुत्र श्यामपाल अपनी पत्नी को लेने हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चोखा स्थित ससुराल पहुंचा था। पत्नी द्वारा साथ चलने से इनकार करने पर वह नाराज होकर वहां से चला आया।
गुस्से में राहुल ने रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचकर अपने गले में ब्लेड से वार कर लिया। घटना के बाद वह वहीं बेहोश हो गया। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राहुल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पत्नी और सास पहुंची अस्पताल
अस्पताल में उपचार के दौरान राहुल को होश आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी और सास भी अस्पताल पहुंच गईं। फिलहाल जिला अस्पताल में राहुल का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।