
दीप मैठाणी ✍️ आज की बड़ी खबर है कि अगले 48 घंटे में उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया जा सकता है, सीएम लौटे अल्मोड़ा से कार्मिक, गृह विभाग के अफसर बुलाए गए हैं, सूत्रों की माने तो जिलाधिकारी व् कप्तान रेंज स्तर के तबादले तय, शासन में तैनात एक अपर सचिव एक बड़े जिले के डीएम बन सकते है : सूत्र