
भाजपा मंडल ने मसूरी शहीद स्थल पर किया कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी। मसूरी में कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशभक्ति की गूंज सुनाई दी। मसूरी भाजपा मंडल मसूरी द्वारा शहीद स्थल पर एक भावुक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर लोगो ने मोम्बत्ती जलाकर षहीदों को नम्न आखो से याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के जयघोष और शहीदों के सम्मान में दो मिनट के मौन से हुई। इसके बाद मोमबत्ती से सजे शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित लोगों की आँखों में गर्व और नम आँखों में वीर जवानों की यादें साफ झलकी।
पूर्व पालिका अध्यक्ष ओ.पी. उनियाल ने कहा कि कारगिल युद्ध सिर्फ एक सैन्य विजय नहीं थी, बल्कि यह भारतीय जज्बे, साहस और राष्ट्रभक्ति की मिसाल थी। आज जब हम आज़ादी की सांस ले रहे हैं, तो इसका श्रेय उन 500 से अधिक वीर शहीदों को जाता है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी। यह दिन केवल विजय का नहीं, बल्कि कृतज्ञता प्रकट करने का भी है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारत ने दुश्मन को पीछे धकेल कर विजय पताका फहराई थी। आज उस गौरव गाथा को 26 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन शहीदों की कुर्बानी आज भी हमारे दिलों में जिंदा है। हमें उनकी शहादत को सिर्फ याद नहीं, बल्कि उसे जीवन का आदर्श बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम था, बल्कि एक पीढ़ी को देशभक्ति से जोड़ने का प्रयास भी था। मसूरी की वादियों में शहीदों के जयकारे और भारत माता की जय के नारों से जो ऊर्जा उत्पन्न हुई, वह हर देशवासी के दिल तक पहुँचेगी। समापन पर सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया और शहीदों को नमन किया।