
लोकप्रिय अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। छह फाइनलिस्टों के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले में अर्जुन ने सभी को पछाड़ते हुए ट्रॉफी और 28 लाख 10 हजार रुपये की इनामी राशि जीत ली। फिनाले में उनके साथ आरुष भोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप रहे।
यह शो 15 प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ था, जिसमें अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला और अरबाज पटेल फाइनल तक पहुंचे। अंत में अर्जुन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया।
शो को होस्ट कर रहे थे अशनीर ग्रोवर
‘राइज एंड फॉल’ को ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने होस्ट किया। शो अपने रोमांचक फॉर्मेट और कंटेस्टेंट्स के बोल्ड बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में रहा। भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी इसमें नजर आए थे, हालांकि उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया था।
फिनाले में अर्जुन की जीत पर गूंजे तालियां
विजेता की घोषणा खुद अशनीर ग्रोवर ने की। नाम सुनते ही अर्जुन खुशी से झूम उठे और अपने साथी प्रतिभागियों के गले लग गए। फिनाले में उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहनकर एंट्री की थी, और ट्रॉफी हाथ में लेते ही मंच पर जश्न का माहौल बन गया।
अर्जुन बोले—‘इससे बेहतर गिफ्ट क्या होगा!’
जीत के बाद अर्जुन ने कहा, “मैं बस घर जाकर अपने बेटे को गले लगाना चाहता हूं। इस खुशी के मौके पर अपनी पत्नी के साथ होना मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। मैंने उनका बर्थडे मिस किया, लेकिन अब इससे अच्छा गिफ्ट नहीं हो सकता।”
अर्जुन बिजलानी टीवी के जाने-माने चेहरे हैं। उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट, नागिन, मिले जब हम तुम, यह है आशिकी और परदेस में मिला कोई अपना जैसे हिट शोज में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।
(साभार)