
मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार की शाम को ही तेज बारिश से से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मसूरी में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। ठंड से बचने के लिये लोगो ने गर्म कपडो का सहारा लिया। वही मसूरी से 2 किलोमीटर नीचे देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास सड़क पर बाहरी मात्रा में मलवा आने से सड़क बंद हो गई जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे लोगो को भारी परेषानियों का सामना करना पडा। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों द्वारा बिल्डिग निर्माण करते समय निकले मलवे को नियम विरूद्व सड़क किनारे जंगल की ओर डाल दिया गया था।
रविवार को हुई तेज बारिश के पानी से बहता हुआ मलवा सीधा मुख्य रोड पर आ गया जिससे मुख्य सडक बंद हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी इसी तरीके से बारिश होने के समय पर भारी मात्रा पर मलवा देहरादून मसूरी मार्ग के मुख्य सडक पर आ गया था जिस कारण मार्ग काफी समय तक बंद रहा। लोगों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण ही ठेकेदार बड़े आसानी से मलवा सड़क किनारे जंगल में डाल देते है जिसका खामियाजा लोगों को बारिश के मौसम में भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मसूरी की ज्यादातर प्राकृतिक नाल मलवे से पटे हुए हैं और अगर नालो को समय रहते नहीं खोला गया तो आने वाले बरसात के सीजन में इससे भारी नुकसान होगा जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना होगा ।