
रिपोर्टर :- सचिन गुप्ता
लालकुआँ :- अखिल भारतीय किसान महासभा ने आज शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करते हुए बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाये जाने और आवारा गौवंश के संरक्षण की स्थाई व्यवस्था किये जाने को लेकर विशाल प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों, व्यापारी, समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान व पशुपालकों को राज्य सरकार उजाड़ने का कार्य कर रही है जिसे अब बर्दाश्त नही किया जायेगा।
मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि बिन्दुखत्ता राजस्व ग्राम बनाने को जनता लम्बे समय से संघर्ष कर रही है जिसमें दो मुख्यमंत्रियों की घोषणाओ के बावजूद बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव का दर्जा नही मिल सका है बल्कि नेताओं ने पूर्व में कहा था कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो बिन्दुखत्ता को राजस्व ग्राम का दर्जा मिलेगा लेकिन आज तक ऐसा नही हुआ राज्य सरकार बिन्दुखत्ता को सिर्फ बरगलाने का काम कर रही है।