मोहन प्रसाद मीणा
संवाददाता मथुरा NIU
मथुरा थाना फरह पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद व्यापारियों से चौथ वसूली करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 09 बदमाश गिरफ्तार जिसमें 02 बदमाश घायल,कब्जे से भारी मात्रा में असलाह (तमंचा,पिस्टल,राइफल) जिन्दा व खोखा कारतूस व 02 बोलेरो कार बरामद ।
मथुरा थाना फरह पुलिस व एसओजी द्वारा चेकिंग के दौरान बाघाई बॉर्डर राजस्थान थाना फरह पर बदमाशों के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की गई जिसमें ओमप्रकाश उर्फ ओपी एवं महेंद्र पाल के पैर में गोली लगी है इसके अलावा 07 बदमाश गिरफ्तार किये गए हैं जिसमें महेंद्र पर हत्या एवं रंगदारी सहित लगभग आधा दर्जन मुकदमें है ,घायल बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया ।गिरफ्तार/घायल तो वही अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए और दो बोलेरो गाड़ी कुछ नगद मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया अभियुक्तगण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामदगी-
01 पिस्टल 9 mm
01तमचा .315 बोर
05रायफल. 315बोर
20 जिन्दा व 08 खोखा कारतूस
2बोलेरो गाड़ी( UP80FL7634,RJ11UA4480) तथा,
69000 /- रुपये
