
देहरादून ✍️ कैंट विधायक सविता कपूर ने मोहित नगर क्षेत्र में पेयजल समस्याओ के समाधान हेतु नलकूप का किया शिलान्यास ।
इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि मैं जबसे विधायक बनी हु तब से अभी तक माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से विधानसभा में तीन ट्यूबवेल का शिलान्यास और एक आज एक और ट्यूबवेल का लोकार्पण कर चुकी हूं, ये सभी ट्यूबवेल के लिए स्वर्गीय हरबंस कपूर जी प्रसयारत थे ।
अब इस ट्यूबवेल के बनने से महारानी बाग, मोहित नगर, शिवालिक पुरम के 1800 परिवारों पेयजल समस्या से समाधान मिलेगा ,
पूर्व में वसंत विहार ट्यूबवेल से इन क्षेत्रों को पेयजल मिलता था अब इस ट्यूबवेल के बनने से वसंत विहार के क्षेत्र में भी लौ प्रेशर से भी समाधान मिलेगा । वहीं स्थानीय पार्षद अमिता सिंह ने कहा कि इस ट्यूबल के बनने से क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या है पूर्ण रूप से खत्म हो जाएंगी और अब स्थानीय जनता को समय से पानी मिल सकेगा उन्होंने कहा कि वह जनता के प्रति समर्पित है और लगातार उनकी उन्नति के लिए कार्य कर रही है, उन्होंने विधायक सविता कपूर का भी आभार जताया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती अमिता सिंह, अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, अधिशासी अभियंता सचिन , एम आर ग्रोवर, जोगेंद्र मल्होत्रा, अरुण वैश्य, कंसल जी, दिनेश गोयल, दुष्यंत त्यागी, बद्रीश छाबरा, हर्षवर्धन, संजीव पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।