कई फिल्में शुरू में ज्यादा ध्यान नहीं खींच पातीं और पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन करती हैं। लेकिन मजबूत कहानी और कलाकारों की दमदार अदाकारी धीरे-धीरे दर्शकों तक असर छोड़ती है और कमाई में सुधार नजर आने लगता है। यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ भी अब उसी श्रेणी की फिल्म साबित होती दिख रही है।
ओपनिंग डे पर औसत शुरुआत
पिछले शुक्रवार रिलीज हुई यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। लेकिन शनिवार को दर्शकों की संख्या बढ़ी और फिल्म की कमाई उछलकर 3.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
कुल कलेक्शन 7.92 करोड़ पर पहुंचा
रविवार को भी अच्छे संकेत मिले और तीसरे दिन फिल्म ने 3.8 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। इस तरह तीन दिन का कुल कलेक्शन 8.9 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
दर्शकों की तारीफ से मिला फायदा
फिल्म की कमाई में दूसरे और तीसरे दिन दिखाई दी बढ़त सिर्फ वीकेंड की वजह से नहीं है, बल्कि दर्शकों की पॉजिटिव प्रतिक्रिया भी इसके पीछे एक बड़ा कारण है। खुद यामी गौतम ने भी कलेक्शन बढ़ने पर कहा कि यह ‘वर्ड ऑफ माउथ’ की ताकत का नतीजा है। उम्मीद की जा रही है कि आगे के दिनों में भी यह ट्रेंड जारी रह सकता है।
वास्तविक घटना से जुड़ी कहानी
इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है और निर्माण हरमन बावेजा व रोवेना बावेजा द्वारा किया गया है। ‘हक’ एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी है, जिसमें एक महिला अपने सम्मान और अधिकार के लिए समाज और कानून से संघर्ष करती है।
(साभार)





