मुख्यमंत्री ने कहा- गुरु नानक देव जी मानवता, समानता और सद्भावना के आदर्श प्रतीक
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देहरादून के रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी मानवता, समानता और सद्भावना के आदर्श प्रतीक हैं। उन्होंने अपने जीवन सिद्धांतों से समाज को “एक ओंकार सतनाम” के भाव से जोड़ते हुए सत्य, ईमानदारी और सेवा का मार्ग दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ सदैव मानवता को सही दिशा दिखाती रहेंगी और समाज को एकजुट रखेगीं।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति व श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।



