
6 अतिरिक्त बैड, एक्स-रे मशीन व समर्पित स्टाफ की स्वीकृति
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने गांधी शताब्दी चिकित्सालय स्थित विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) और आधुनिक टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएनसीयू में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 6 अतिरिक्त बैड, एक्स-रे मशीन, आवश्यक उपकरण व समर्पित स्टाफ की स्वीकृति दी। साथ ही अस्पताल की लिफ्ट को दुरुस्त कराने और नर्सिंग स्टाफ की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीएम को जानकारी दी गई कि नवंबर 2024 से अब तक एसएनसीयू में 286 बच्चों को भर्ती किया जा चुका है, जिनमें अगस्त माह में 9 बच्चे शामिल हैं। वर्तमान में भी 9 बच्चे उपचाराधीन हैं। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के प्रयासों से ही पिछले वर्ष बंद पड़े एसएनसीयू को पुनः सक्रिय किया गया था।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आधुनिक टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाएं भी परखी। यहां प्रतिदिन 35 से 40 बच्चे और माताएं टीकाकरण के लिए आते हैं। यह केंद्र सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक और अवकाश के दिनों में भी खुला रहता है, जिससे नौकरीपेशा परिवारों को सुविधा मिल रही है।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनु जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।