
सीओ भवाली पर भी विभागीय कार्रवाई की संस्तुति
नैनीताल। बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग की घटना पर निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। मामले में बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति शासन को भेजी गई है।
क्या है पूरा मामला
14 अगस्त को नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले फायरिंग की वारदात हुई थी। इस दौरान एक ग्रामीण को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी बेतालघाट में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विपक्षी पक्ष ने चुनावी प्रक्रिया बाधित करने के उद्देश्य से गोली चलाई थी।