
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम।
कई किमी भीषण पगडंडी नाप डीएम पंहुचे बटोली के अंतिम महिला, बजुर्गों तक; हुए रूबरू स्थानिकों से।
आप ग्रामवासियों को कहीं जाने की नही है आवश्यकता; प्रशासन हरदम खड़ा यहीं आपके समक्षः डीएम।
अतिवृष्टि से बने खाई युक्त टीले पर महीनों में तैयार होने वाले रास्ते को रातों-रात दुरस्त कराया प्रशासन ने।
आपदा, कोई मुसीबत या किसी अनहोनी को सबसे पहले न्यून करना जिला प्रशासन का ही दायित्वः डीएम।
संवेदनशील प्रशासन प्रथम पंक्ति में पंहुचा सुदूरवर्ती आपदाग्रस्त गांव बटोली, प्रभावितों के द्वार।
देहरादून NIU ✍️ मुख्यमंत्री द्वारा आपदा की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस हेतु सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिले के मिसराज पट्टी के बटोली गावं जिसका अतिवृष्टि के चलते सम्पर्क टूट गया था ऐसे गांव का जिलाधिकारी सविन बसंल ने प्रथम पंक्ति में गावं पहुच कर स्थानियों निवासियों को हालचाल जाना तथा प्रशासन ने मौके पर ही ग्रामवासियों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया साथ ही मौके पर ही ग्रामवासियों के मांग प्रस्तावों को मजूर किया।
जिलाधिकारी भीषण पंगडंडी नापते हुए बटोली के अतिंम महिला, बजुर्ग बच्चों स्थानिकों की समस्या से रूबरू हुए तथा निराकरण किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि के कारण खाई युक्त बने टीले में परिवर्तित शेरू खाला के रास्ते जिस पर रास्ता बनाने में महीनों का समय लगता उसे जिला प्रशासन ने रातों रात तैयार करते हुए गावंवासियों को उपलब्ध कराया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा, मुसीबत तथा कोई अनहोनी को न्यून करना प्रशसन का दायित्व है तथा प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने सभी परिवारों के किराये हेतु 3.84 लाख का एडवांस चैक मौके पर ही हस्तगत किया, जिसमें 4-4 हज़ार प्रति परिवार प्रतिमाह सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर रहने के लिए दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने वर्षाकाल में पूरे 3 महीनें तक रास्ता दुरस्ती हेतु क्षेत्र में 24×7 मैनपावर व् मशीनरी तैनात रखने के निर्देश दिए।
वहीं तहसीलदार विकासनगर को निर्देशित किया कि स्थानिकों की समस्या का निवारण करने हेतु क्षेत्र में ही कैम्प लगाया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में ग्रामवासियों का सहयोग लेकर अस्थायी हेलीपेड के लिए स्थान चिहिन्त करें जिससे गांव में 15 दिन के भीतर अस्थायी हेलीपेड बनाया जा सके। वहीं एसडीएम विकासनगर को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एएनएम नियमित दौरा करेंगी।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि बच्चों को घर से स्कूल के लिए आवागमन न कराएं, स्कूल के नजदीक मकान किराये पर लेकर पठन – पाठन कराने का सुझाव दिया, किराए हेतु 3 माह के लिए धनराशि चेक मौके पर ही हस्तगत भी किए। ग्रामीणों की मांग पर कोटी- बटोली रोड लोनिवि को सौंपने की कार्यवाही के साथ ही बटोली से थान गांव सड़क विकल्प पर लोनिवि को सर्वे के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने झुला पुल एवं स्थायी इंतजाम हेतु सचिव लोनिवि को पत्र प्रेषित किया है। वहीं 3.98 लाख लोनिवि को तात्कालिक सुधार हेतु मौके पर ही दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने मेडिकल आकस्मिकता के दृष्टिगत तात्कालिक अस्थाई व्यावस्था बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर 20 सोलर लाइट, डीएम ने अपने कौटे से मौके पर स्वीकृति करते हुए त्वरित कार्य कराने के निर्देश दिए।