
मसूरी। मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा मसूरी माल रोड का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। मीरा सकलानी द्वारा माल रोड की साफ सफाई के साथ शौचालय का निरीक्षण किया गया वहीं माल रोड के दुकानदारों के साथ वार्ता भी की गई। मसूरी मालरोड चॉकलेट के पास के दुकानदार द्वारा शिकायत की गई थी चिक चौकलेट चौक पर कुछ लोग व्यवसायीकरण कर रहे हैं जिससे पर्यटकों को भारी दिक्कत होती है। जिस पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी द्वारा कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी को तत्काल चिक चॉकलेट पर किसी प्रकार का व्यवसायीकरण ना हो इसको लेकर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने मसूरी मालरोड प्रतिबंधित समय शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक किसी भी प्रकार के वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई लगा दी गई है उन्होंने कर अधीक्षक और अधिशासी अधिकारी रजनीश डोबरियाल को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित समय में किसी भी हाल में आपातकालीन स्थिति के अलावा कोई भी वाहन संचालित ना हो। उन्होंने बताया कि मसूरी सेंट मैरी अस्पताल के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो चुका है जल्द सेंट मैरी अस्पताल के पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मसूरी के सभी क्षेत्र के शौचालय को हाईटेक बनाए जा रहा है जिससे कि मसूरी में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। मीरा सकलानी ने कहा कि जल्द मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा मसूरी मालरोड के साथ अन्य जगहों पर अतिक्रमण को हटाने के लिये अभियान को चलाया जाएगा। उन्होंने मसूरी की जनता से कहा कि वह जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग कर जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वह स्वयं ही हटा ले जिससे उनको नुकसान ना हो।