
लालकुआँ। लालकुआँ नगर पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय दलों को पराजित करते हुए निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने विजय हासिल की है चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी को 1702 मत मिले हैं तो काँग्रेस से अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ अस्मिता मिश्रा को 1505 वोट मिले वही भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित को 1115 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा वही निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी माजिद अली को मात्र 232 वोट प्राप्त हुए।
चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला समर्थकों ने चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह लोटनी को अपने कंधों पर उठाकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए विजयी जुलूस निकाला। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी के समक्ष जाकर जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।