
देहरादून ✍️NIU कैंट विधानसभा के वार्ड 37 में वसंत विहार अंतर्गत वनस्थली कॉलोनी में विधायक निधि से बन रहे नवनिर्मित ट्यूबवेल का आज सफल परीक्षण किया गया जिसमें पानी की गुणवत्ता और मात्रा को बारीकी से जांचा गया, जिसमें यह पाया गया कि पानी बहुत अच्छी मात्रा में और बेहद साफ पानी आ रहा है,

कैंट विधायक सविता कपूर के अथक प्रयासों से बने इस ट्यूबवेल परीक्षण में उपस्थित संतोष कोठियाल ने इस दौरान विधायक सविता कपूर का दिल से आभार जताते हुए कहा की अब इस ट्यूबवेल के उद्घाटन पश्चात भविष्य में सभी क्षेत्र वासियों को निरंतर इसका लाभ मिलता रहेगा और थोड़ी बहुत से पानी की समस्या थी उसका भी समाधान होगा,

यहां पाठकों को बता दें की पॉश इलाका होने के चलते इस ट्यूबवेल निर्माण में NOC से लेकर कई प्रकार की अड़चनें आई परंतु जनता हेतु समर्पित भाजपा नेता संतोष कोठियाल ने जी जान लगा कर और कई विभागों के चक्कर लगा कर इसे पूर्ण करवाया।
इस अवसर पर वनस्थली कॉलोनी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर और विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे ।