
देहरादून ✍️NIU टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने सहसपुर विधान सभा के साईं लोक कॉलोनी, झिंवरहेड़ी , भुड्डी ,गणेशपुर, रतनपुर , मल्हान, नया गांव , फुलसनी, नंदाफर्म, जामुनवाला, गुजराडा,करणपुर ,आमवाला , दयानगरी, शिवपुरी,हरियावाला एवं चौकी धौलाश एरिया में जनसंपर्क किया। बॉबी पंवार ने धौलाश के रामलीला ग्राउंड में जनसभा को भी संबोधित किया।

बॉबी पंवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे हैं ,जल- जंगल- जमीन के सरंक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, उत्तराखंड के युवाओं के सुरक्षित भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं, रोजगार और पलायन की लड़ाई लड़ रहे हैं, बहन- बेटियों की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं। और इस लड़ाई में दून घाटी से लेकर यमूनाघाटी , रंवाई ,जौनपुर- जौनसार और गढ़वाल की जनता से हमें भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है और हम इस लड़ाई को अवश्य ही जीत रहे हैं।

बॉबी पंवार ने धौलाश में उपस्थित जनता से भी सहयोग एवं समर्थन करने की बात कही और विश्वास दिलाया कि वह आपकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।
वहीं रायपुर में बॉबी के प्रचार में पूर्व सैनिकों ने संभाली कमान। रायपुर में पूर्व सैनिकों ने बॉबी पंवार के प्रचार में पूरी ताकत झोक दी है । पूर्व सैनिकों ने संकल्प लिया है कि इस बार बॉबी पवार जिनका चुनाव चिन्ह हीरा है उनको भारी मतों से विजय बनाना है इसको लेकर रायपुर विधानसभा में पूर्व सैनिकों के सभी संगठनों ने एक झूठ एकजुट होकर हीरे चुनाव चिन्ह पर वोट डलवाने के लिए जोर-जोर से प्रचार प्रसार शुरु कर दिया है ।रायपुर विधानसभा के अंतर्गत पूर्व सैनिकों ने घर-घर जाकर बॉबी के प्रचार में वोट मांगने शुरू कर दिए हैं।

इस दौरान पूर्व सैनिकों का स्पष्ट कहना है कि बॉबी केंद्र द्वारा खत्म की गई OPS स्कीम के लिए भी लड़ाई लड़ेगा साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए तो बॉबी पूर्व से ही संघर्षरत है। वहीं राष्ट्रीय दलों द्वारा बिल्कुल बेकार प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है ।जिससे पूर्व सैनिक बिल्कुल नाखुश हैं साथ ही क्षेत्र के बेरोजगार महिलाएं तथा शोषित वर्ग भी इससे बहुत प्रभावित है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि जिस प्रकार बार एसोसिएशन के सभी वकीलों ने संकल्प लिया है कि वह इस बार बॉबी पंवार का समर्थन करेंगे उसी तरह पूर्व सैनिक भी प्रतिबद्ध हैं कि बॉबी पवार को वोट देंगे ।

उन्होंने यह भी बताया कि वॉलेट पेपर से होने वाले चुनाव पर वोटरों ने पहले ही बॉबी पंवार के पक्ष में मतदान शुरू कर दिया है जिसमें 100% मत बैलेट द्वारा बॉबी पंवार को पड़े हैं ।और अब जमीनी स्तर पर भी भाजपा व कांग्रेस की जमानत जब्त होने का समय आ गया है।

बॉबी पंवार के साथ पूर्व सैनिक महावीर सिंह राणा,जगमोहन सिंह , राहुल नैनवाल,गजेंद्र ,वीरेंद्र ,गोपाल , भरत सिंह, शैलेंद्र दानू, सरिता नेगी सहित कई समर्थक उपस्थित थे। बॉबी पंवार को समर्थन देने कई महिलाएं नेशविला रोड़ पर उनके चुनावी कार्यालय भी पहुंची जिनमें सेवानिवृत शिक्षिका एवं समाजेवी उत्तरा पंत बहुगुणा, केंद्रीय महामंत्री मीनाक्षी घिल्डियाल, नैना लखेड़ा, उषा रमोला, सरोज रावत शामिल थीं जिन्होंने कहा कि हम बॉबी के लिए क्षेत्रभ्रमण कर उनके लिए वोट की अपील करने जनता के बीच जा रहें हैं और हमे बॉबी की जीत सुनिश्चित करनी है।।