
HotelHyat Illegalpossession
ब्यूरो रिपोर्ट NIU जहां एक तरफ पूरे प्रदेश भर में मूल निवास व भू कानून को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है तो वहीं दूसरी तरफ धनाढ्य सेठ लोग उत्तराखंड की बेशकीमती ज़मीनों को कब्जाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं ऐसा ही नया मामला सामने आया है लैंसडाउन से…
जहां तहसील लैंसडाउन से 7 किलोमीटर दूर ज़हरीखाल ब्लॉक के समखाल से जहां पर जाने माने हयात ग्रुप का होटल बन रहा है, जिसके द्वारा सैकडो बांज व चीड़ के पेड़ो को बिना परमिशन के काट दिए जाने का आरोप लगाया गया है साथ ही उत्तराखंड की सरकारी भूमि पर भी कब्जा किए जाने की शिकायत प्रशासन से की गई है,
सूत्रों की मानें तो मामला यदि किसी आम आदमी का होता तो प्रशासन उसे कब का खदेड़ चुका होता लेकिन बड़े पूंजीपति का मामला होने के कारण शासन प्रशासन उस पर हाथ डालने से कतरा रहा है जबकि उक्त जगह से मात्र एक किलोमीटर दूर पटवारी चौकी व सात किलोमीटर दूर वन विभाग व तहसील है बावजूद इसके शासन प्रशासन आंख मूंद कर बैठा हुआ है
जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा राष्टवादी रीजनल पार्टी की पौड़ी जिला इकाई को सूचित किया गया जिस पर पौड़ी जिला इकाई द्वारा उपजिलाधिकारी लैंसडाउन को ज्ञापन सौंपा गया व दो टूक शब्दों में कहा गया कि यदि इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो पार्टी तहसील परिसर में धरना देगी इस मौके पर पौड़ी जिलाध्यक्ष दर्शन रावत, इंद्रजीत असवाल, अनुज नेगी के साथ स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ,उपजिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही का आश्वाशन दिया गया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज इंडिया अपडेट…
होटल हयात ने फिर की गुंडागर्दी…होटल हयात ने फिर की गुंडागर्दी इस बार काट डाले चीड़ व् बांज के बेशकीमती पेड़, सरकारी जमीन पर भी कब्जा किए जाने के लगे आरोप । NIU #HotelHyat #Illegalpossession
News India Update द्वारा इस दिन पोस्ट की गई सोमवार, 29 जनवरी 2024