
मयंक मिश्रा ✍️NIU शाहजहांपुर उपज की मांग पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ज्ञापन में शाहजहांपुर के जानेमाने पत्रकार कमल सिंह को सुरक्षा दिए जाने की भी की गई मांगउ.प्र.एसोसिएशन ने जौनपुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर सौंपा ज्ञापन शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट “उपज” से जुड़े पत्रकारों ने जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में पत्रकारों ने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भू माफियाओं एवं गौ तस्करों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पर गत दिनों हमलावरों ने गोली बरसाकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिससे पत्रकार समूह में रोस व्याप्त है। जिसके संबंध में एशोसिएशन ने प्रेषित ज्ञापन में कई मांगे रखी। जिसमें जौनपुर में पत्रकार की हत्या करने वाले आरोपियों पर रासुका लगाई जाए। मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए एवं मृतक पत्रकार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। https://youtu.be/aEzlkSIDRNE?si=sWcykIpcF5VNwvnP शाहजहांपुर में प्राइम न्यूज़ चैनल के पत्रकार कमल सिंह द्वारा हिस्ट्रीशीटर की खबर चलाये जाने से हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए तथा पत्रकार को सुरक्षा प्रदान की जाए। शाहजहांपुर जनपद के मीरानपुर कटरा निवासी पत्रकार मिर्जा फिरोज बेग के यहां घर में घुसे बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए जिससे पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर लगाम लग सके। ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी, रोहित यादव, प्रेम सिंह पम्मी, रणधीर सिंह रानू, रमेश कुमार सिंह, आदर्श मिश्रा, शुभम पांडे, नरेंद्र शर्मा, योगेश वाजपेई, सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।