
देहरादून, मसूरी ✍️NIU
रोटरी क्लब मसूरी द्वारा अन्तर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस वादविवाद प्रतियोगिता को लाला मिल्खीराम मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित करवाया गया था, इस प्रतियोगिता में चार विद्यालय के 8 छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया।

रोटरी क्लब मसूरी ने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी कला को निखारना तथा उन्हें मंच प्रदान करना हैं साथ ही उन्हें एक बेहतर व्यक्ति बनने हेतु प्रेरित करना है, इस वादविवाद प्रतियोगिता में महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय विजेता रहा। प्रथम स्थान साक्षी राणा, द्वितीय स्थान सिमरा अंसारी तथा तृतीय स्थान शिवानी कैंतुरा ने हासिल किया,

इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल भी बतौर अतिथि शामिल हुए उन्होंने समस्त विजेता छात्रों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की..